दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर दी प्रतिक्रिया
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए दुर्ग शहर के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) के कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश सरकार की सार्वभौम व समावेशी विकास की दूरदर्शिता स्पष्ट हो गई है।
देखें डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का पहले दिन का सीधा प्रसारण :
Live : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप #Namastetrump को संबोधित करते हुए
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी, लोहंडीगुड़ा के आदिवासियों की जमीन वापसी का जिक्र करते हुए खा कि बिजली बिल आधा व समर्थन मूल्य 2500 रु कर एक तरफ जहां सरकार ने अपना वादा निभाया है वहीं दूसरी ओर सभी को स्वास्थ्य और सभी को राशन योजना को राशन कार्ड से जोड़ने से सर्वहारा वर्ग में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की सीमा 20 लाख तक बढ़ाना और कुपोषण के खिलाफ सरकार का अभियान सराहनीय कार्य है।
यह भी पढ़ें :
शाहीन बाग : आज भी नहीं हो सका फैसला, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 को
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा (Arun Vora) ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्कूली शिक्षकों एवं सहायक प्राध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। सरकार ने स्कूलों को स्मार्ट बनाने के साथ ही कॉलेजों में भी अधोसंरचना विकास के कार्य प्रारंभ किया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार का आगामी बजट छत्तीसगढ़ के जनमानस के अनुरूप राज्य के समग्र विकास वाला होगा।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : रायपुर में जीएसटी की बड़ी कार्यवाही, बड़ी टैक्स लाएबिलिटी निकलने की संभावना