नई दिल्ली (एजेंसी)। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्राई नेशन सीरीज के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी कर डाली। वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए हुए सबसे बड़ी साझेदारी 372 को पीछे छोड़ने से सिर्फ 7 रन से चूक गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला उसपर भारी पड़ गिया। कैरेबियाई ओपनर बल्लेबाज शाई होप व जॉन कैंपबेल ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। साई होप ने 152 गेंदों पर 22 चौके व दो छक्के की मदद से 170 रन की पारी खेली जबकि कैंपबेल ने 137 गेंदों पर 179 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 15 चौके व छह छक्के लगाए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी हुई। वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी (पहले विकेट के लिए) वर्ष 2015 में इंडीज के ही क्रिस गेल व मार्लोन सैमुअल्स के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी हुई थी। शाई होप व कैंपबेल सिर्फ सात रन से ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।