रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में लॉकडाउन के दौरान फिर एक बार चाकूबाजी की घटना हुई हैं. इस बार शिकार पुलिस विभाग का सिपाही हुआ हैं. इसके पहले एक बिल्डर पर हमला हुआ था. घटना का कारण इस बार भी वो ही हैं. आरोपी को लॉकडाउन के दौरान बेवजह घुमने से मना किया तो उसने सिविल लाइन थाने के सिपाही महेश राव के पेट के ऊपर चाकू से वार कर दिया.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में दुकाने खोलने के लिए राज्य शासन के आदेश का इंतजार करें व्यापारी : चेम्बर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने के सिपाही महेश राव ने पेट्रोलिंग के दौरान आदतन अपराधी बादल बेहरा को लॉकडाउन के दौरान बेवजह घुमने से मना किया तो उसने सिपाही पर ही चाकू से हमला कर दिया. सिपाही की हालत खतरे से बाहर हैं. आरक्षक बी महेश राव के कमर के पास गंभीर चोट आई हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
यह भी पढ़ें:
लॉकडाउन के दौरान WhatsApp में आया ये नया फीचर
उल्लेखनीय हैं कि इसके पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान चाकूबाजी की घटना हो चुकी हैं जिसमे शिकार एक बिल्डर हुआ था. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश, प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की ये दूसरी घटना हैं.
यह भी देखें :
Comments are closed.