लखनऊ: बीडीएस की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, छत से लटका फंदा मिला, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी

लखनऊ (एजेंसी)। लखनऊ में कैंट क्षेत्र में बीडीएस की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बाहर से बंद कमरे में मंगलवार सुबह तख्त पर उसका शव मिला। छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा कसा था और उसके गले पर निशान भी हैं। चार दिन से घर में अकेली छात्रा का हाल पूछने गए फूफा ने नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस फिलहाल यह गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि हत्या कर शव लटकाने की कोशिश की गई या घर आए परिचित ने फंदे से शव उतारा। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वाॅयड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर तहकीकात शुरू की और मोबाइल फोन के कॉल डिटेल मंगाए गए हैं।

क्षेत्राधिकारी कैंट तनु उपाध्याय ने बताया कि मोहल्ला विजयनगर निलमथा निवासी बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया सिंह (25) का शव बाहर से बंद कमरे में तख्त पर पड़ा मिला। प्रिया के पिता प्रकाश सिंह 7 जून को पत्नी रेनू सिंह के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार के गोपालगंज स्थित मूलनिवास गए थे। बीबीडी में बीडीएस की छात्रा प्रिया रोजाना की तरह सोमवार शाम कॉलेज से लौटी थी। पड़ोस में रहने वाले प्रिया के फूफा सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार संजय सिंह ने प्रिया को जगाने के इरादे से मंगलवार सुबह 7 बजे फोन किया।

कॉल रिसीव न होने पर उसके घर पहुंचे। मुख्यद्वार खुला था, जबकि प्रिया के कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडा लगा था। दरवाजा खोला तो तख्त पर प्रिया का शव पड़ा था। छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा कसा नजर आया। इस पर संजय ने पुलिस को फोन किया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान व उपनिरीक्षक धर्मचंद्र मौर्या मौके पर पहुंचे।

मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने घर पर आवागमन रोककर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड बुलाया। दस्ते ने कमरे के कुंडे, मोबाइल फोन व अन्य स्थानों से अंगुलियों की छाप उतारी। वहीं कमरे की गंध सूंघकर घर से निकले खोजी कुत्ते ने गली से मुख्य मार्ग की तरफ दौड़ लगाई। सौ मीटर चक्कर काटने के बाद लौट आया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पत्र लिखा है। इस बीच कॉल डिटेल व अन्य बिंदुओं पर तहकीकात जारी है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे में पांच मोबाइल फोन मिले। इनमें दो फोन प्रिया के और एक फोन उसकी मां रेनू का था, जबकि दो अन्य मोबाइल फोन की पहचान नहीं हो सकी। एक मोबाइल फोन कूंचा गया था। प्रिया के मोबाइल से कॉल डिटेल व डॉटा डिलीट किया गया था। घर का सामान व्यवस्थित नजर आया। प्रकाश सिंह से फोन पर बातचीत की। उन्होंने किसी रंजिश से इनकार करते हुए बताया कि इकलौती बेटी प्रिया का अच्छी तरह ख्याल रखते थे। पढ़ाई पर ध्यान देने वाली प्रिया को कोई तनाव नहीं था।

प्रिया के गले पर निशान और पंखे से कसे फंदे को देखकर रिश्तेदारों ने किसी व्यक्ति द्वारा हत्या के बाद शव लटकाने की कोशिश की आशंका जताई है। वहीं, पुलिसकर्मियों ने फंदे से लटकी प्रिया को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उतारे जाने की आशंका व्यक्त की। कहा कि प्रिया को मृत देखकर फंदे से उतारने वाला व्यक्ति शव तख्त पर छोड़कर भाग निकला। हालांकि दोनों ही परिस्थिति में कोई आया जरूर है। क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि प्रिया के गले पर निशान के अलावा कोई चोट नहीं थी। कमरे में भी किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले। सवाल है कि वह किस वजह से फंदे पर लटकी और किसने शव को उतार कर तख्त पर लिटाया। किसी करीबी व्यक्ति के आवागमन की आशंका है। पता लगाया जा रहा है कि प्रिया से किससे बातचीत व चैटिंग हुई थी।

Related Articles