रायपुर (अविरल समाचार) रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4 लाख की लूट की वारदात हुई हैं. चलती गाड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हैं. रायपुर में खमतराई थाना इलाके में वारदात हुई हैं. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. आरोपियों की तलाश जारी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के खमतराई थाना इलाके में 4 लाख की लूट हुई है. चलती गाड़ी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह पैसा कलेक्शन का था.
घटना डीआरएम ऑफिस के सामने फ्लाईओवर के पास की है. घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी पहुंच गए है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आऱोपियों की तलाश कर रही है.

