रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में कोरोना (Covid-19 In Raipur) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बनी हुई है. कल भी यहां बड़ी संख्या में नए मरीज मिले थे. आज रविवार को प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बंगले में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिसके बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया हैं. मंत्री ने स्वयं इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं.
यह भी पढ़ें :
उत्तरप्रदेश चुनाव : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने कौन कहां से
राजधानी रायपुर में कोरोना (Covid-19 In Raipur) की रफ़्तार में आज भी तेजी बरकरार है. कांग्रेस सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे के शासकीय आवास सी-4 में कार्यरत दो कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री ने स्वयं इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं. जिसमे उन्होंने बताया कि नियमानुसार 30 जनवरी तक बंगले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। कोई भी काम होने पर उनके प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.