जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के राजसमंद में देसूरी मेगा हाईवे पर शुक्रवार को केमिकल से भरा टैंकर पलटने से जबरदस्त हादसा हुआ। इस हादसे में एक कार टैंकर के नीचे दब गई, जिससे कार में सवार 10 लोगों में से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल एक छोटी बच्ची की जान बच गई।
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग अभी तक टैंकर के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें क्रेन से निकालने का काम जारी है। वहीं हादसे की वजह से मौके पर जाम लगा हुआ है। पुलिस के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर गिर गया। तभी सामने से एक बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया। हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया।
दुर्घटना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह, केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।