राजधानी में अरसे बाद टॉपर का टोटा खत्म करने वाली होनहार बिटिया श्रेया बनना चाहती है इंजीनियर

रायपुर : पढ़ाई में ईमानदारी है तो कामयाबी निश्चित है अब मेरी इच्छा है कि अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करूं ये कहना है राजधानी में अरसे से चले आ रहे टॉपर का टोटा खत्म करने वाली टॉपर बिटिया श्रिया अग्रवाल का। रायपुर की देशबंधु स्कूल की छात्रा श्रेया राजधानी से टॉपर है, जिसने मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान पाया है। साइंस की स् श्रिया अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किये। साइंस की स्टूडेंट श्रिया अपनी कामयाबी का श्रेय माता, पिता, भाई और गुरूजनों को देती है।

श्रिया ने कामयाबी के लिए जो टेक्टिस अपनायी, वो वाकई में अनुकरणीय है। श्रिया बताती है कि वो स्कूल के दिनों से ही कंपिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही है, लिहाजा उसने पढ़ाई का दो स्तर तैयार किये…। स्कूल में ही वो स्कूल की तमाम स्टडी और क्यूरी को पूरा करती और घर लौटने के बाद वो सिर्फ और सिर्फ कंपिटेटिव एग्जाम की तैयारी करती थी। श्रेया की इस कोशिश से ना तो स्कूल की पढ़ाई प्रभावित होती और ना ही कंपिटेटिव एग्जाम में अड़चने  आती।

करियर में बेहतर इंजीनियर बनने की तमन्ना पाल बैठी श्रिया स्कूल भी लगातार जाती। वो कहती है कि पढ़ाई ज्यादा करने से जरूरी है कांसेप्ट को पूरा किया जाये। परीक्षा के दौरान ज्यादा पढ़ाई के बजाय वो साल भर पढ़ाई को महत्व देती है। ये पूछे जाने पर कि क्या कभी सोचा था कि वो टॉपर बनेगी ?…जवाब में श्रिया कहती है कि मैने सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया, इमानदारी से पढ़ाई की और ये सोचे बगैर कि टॉपर बनना है अपने कोर्स पर ध्यान दिया और आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।

Related Articles