नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा के चुनाव के दौरान आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के दर्ज सभी मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर 13 मुकदमे और दो एनसीआर दर्ज किए गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान सपा-बसपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थे। चुनाव के दौरान आजम खान ने अपने भाषण और बयान को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। पुलिस ने उनके आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण पर धड़ाधड़ मुकदमे भी दर्ज किए थे। स्थिति तो यह बन गई थी कि आजम खान की जहां-जहां जनसभा होती है, उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता था।
इस दौरान आजम खान के खिलाफ भोट में एक, बिलासपुर में एक, शहर कोतवाली में दो, सिविल लाइंस में एक, शाहबाद में तीन, खजुरिया में एक, मिलक में एक, टांडा में एक, शहजादनगर में एक और केमरी में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा गंज थाने और स्वार में आजम खान के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी। इन मुकदमों की विवेचना करने के बाद पुलिस ने सभी चार्जशीट लगा दी है।
सांसद आजम खान के खिलाफ अजीमनगर थाने में 27 और सिविल लाइंस कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें पुलिस की विवेचना जारी है। अजीमनगर थाने में आजम खान के खिलाफ किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में 27 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों की विवेचना के लिए एसपी ने तीन अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है। शासन स्तर से भी इन मुकदमों के बारे में जानकारी मांगी गई है। आजम खान के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में एक मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने पूर्व सांसद जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस मुकदमे की विवेचना पुलिस कर रही है।
मुरादाबाद में आयोजित जनसभा में पूर्व सांसद जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुस्तफा हुसैन ने सिविल लाइंस कोतवाली में सांसद आजम खान, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन सहित अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रामपुर पुलिस ने इस मुकदमे की विवेचना मुरादाबाद स्थानांतरित कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल मुरादाबाद का है, इसलिए मुकदमे को वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।