मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पौड स्थित वन विभाग के कार्यालय में बुधवार को विस्फोट हो गया। दरअसल, पोमेदर से हाथ से बने बम जब्त कर उन्हें वन विभाग के कार्यालय में रखा गया था। हालांकि, शुक्र यह रहा कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सुबह का समय होने के कारण कार्यालय में कोई भी नहीं था।
बुधवार को हुए इस धमाके में वन विभाग का दफ्तर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सुबह कुछ दिन पहले ही वन विभाग ने पौंड के जंगलों से इन बमों को बरामद किया था। जब्त करने के बाद से इन्हें वन विभाग के कार्यालय में रखा हुआ था। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक इन बमों का इस्तेमाल शिकारी जंगली जानवरों को मारने के लिए करते हैं। फिलहाल, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ब्लास्ट होने के पीछे कारण क्या रहा।
मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक साथ 90 बमों के फटने से धमाके की आवाज बहुत तेज थी। इससे पूरे ऑफिस को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। पुलिस अधिरकारी ने बताया कि इसे बनाने के लिए छर्रे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।