नई दिल्ली (एजेंसी) : कोरोना वायरस, Coronavirus (Covid-19) का शरीर पर ही नहीं बल्कि भारतीय बाजार पर बुरा असर पड़ा है. इस बात की पुष्टि औद्योगिक संगठन फिक्की की रिपोर्ट में सामने आई है. फिक्की ने एक सर्वे किया है जिसमें उसने पता लगाने की कोशिश की है कि कोरोना वायरस का बाजार पर क्या असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें :-
सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा, कहा- BJP ने लोकतंत्र की हत्या की
यह सर्वे FICCI की मेंबर कंपनियों के बीच 15 मार्च से 19 मार्च 2020 के बीच किया गया. इसमें 317 कंपनियों को शामिल किया गया. आइए जानते हैं सर्वे में क्या पता चला है. इस सर्वे में लगभग तीन चौथाई कंपनियों में ऑर्डर में कमी की बात मानी. पचास प्रतिशत कंपनियों ने तो कोरोना की वजह से ऑर्डर में 20 % या उससे भी अधिक की गिरावट की बात कही. वहीं बुक मार्केट का भी काम बिल्कुल ठंडा पड़ा है. यहां बिक्री में 73 प्रतिशत की कमी आई है.
यह भी पढ़ें :-
Jio ने पेश किया 5 नए प्लान, मिलेगा दोगुना फायदा, पढ़ें क्या ?
कैश फ्लो पर भी इस माहामारी का काफी प्रभाव पड़ा है. इस वायरस ने नकदी प्रवाह को काफी प्रभावित किया है.लगभग 80 प्रति संगठन कैश लेन-देन में कमी की बात स्वीकरते हैं. कोरोना का सप्लाई पर भी असर पड़ा है. 60 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियों ने माना है कि उनके सप्लाईचेन पर इस महामारी का असर पड़ा है. सर्वे में 63 प्रतिशत कंपनियों ने माना है कि उनके सप्लाई पर कोरोना का असर पड़ा है तो वहीं 37 फीसदी ऐसा नहीं मानते.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : आज रात से मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर बंद, आवश्यक सेवाए रहेंगी उपलब्ध
कोरोना की वजह से कंपनियों में काम करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कही गई है. 40 फीसदी कंपनियों ने माना है कि वह अपने इम्प्लॉई को चेक रहे हैं कि वह कहीं वायरस से संक्रमित तो नहीं. वहीं 30 फीसदी कंपनियों ने अपने यहां काम करने वाले लोगों को वर्क फॉर्म होम का विक्लप दे दिया है.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : गाय के दूध से भी महंगा गो मूत्र, बिक्री हुई दोगुनी, पढ़ें क्यों ?
इस सर्वे में 42.47 फीसदी लोगों ने माना कि आने वाले तीन महीनों में स्थिति नियंत्रण में होगी. वहीं 45.21 फीसदी का मानना है कि इसमें 6 महीने का वक्त लगेगा. 6.16 फीसदी 9 महीने में स्थिति नियंत्रण में होने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-