बिहार: मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक ली, डीजीपी ने माना कम नहीं हुआ अपराध

पटना (एजेंसी)। बिहार में लगातार गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे समेत प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद थे। कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह समीक्षा करके बताएं कि अपराध की घटनाएं क्यों बढ़ रही है। उन पर लगाम क्यों नहीं कसा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आला अधिकारी रणनीति बनाएं और बताएं कि अपराध की घटनाओं को कैसे कम किया जा सकता है।

बैठके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हर थाने में एक मैनेजर (प्रबंधक) की नियुक्ति की जाएगी जो कि थाने की व्यवस्था को देख सकता है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में अभी 1.40 लाख केस पुलिस जांच में लंबित हैं। इन केसों को निपटाने के लिए नीतीश कुमार ने कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस मैनुअल में सुधार को भी मंजूरी दी है।

बैठक के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि प्रदेश में मुजफ्फरपुर और पटना जोन में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है। अगर जिलों की बात करें, तो मुजफ्फरपुर और पटना में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं घट रही है।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस के व्यवहार में सुधार लाने के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि थाने से लेकर एडीजी तक की जवाबदेही और प्राथमिकताएं तय की जा रही हैं।

Related Articles