चंपारण (एजेंसी)। बिहार के पूर्वी चंपारण में अलीगढ़ से भी वीभत्स घटना सामने आई है। बनकटवा गांव में एक दरिंदे ने पांच साल की मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने नदी से बच्ची के सड़े गले शव को बरामद किया है। यह गांव जितना थाना क्षेत्र में आता है।
पीड़ित मासूम के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम को बच्ची दूध लाने गई थी जिसके बाद गायब हो गई। काफी ढूंढने के बाद भी जब मासूम का कोई पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस से की।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो रविवार को अरुणा नदी से एक शव मिला जो काफी सड़ चुका था। शव की पहचान उसी लापता बच्ची के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मासूम को अगवा कर उसका बलात्कार किया गया और फिर बाद में हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया।
घटना सामने आने के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है और वो आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मासूम से रेप के आरोप में पुलिस ने राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक राजू पहले भी अलग-अलग जुर्म में तीन बार जेल जा चुका है।
