लॉस एंजेलिस, (एजेंसी)| भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किए जाने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा खुशी जताए जाने पर कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने उन्हें ट्रोल किया और प्रियंका को यूनसेफ की गुडविल एंबेस्डर के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर की है। प्रियंका ने ट्विटर पर 26 फरवरी को भारतीय सेना की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा, `जय हिंद, भारतीय सैन्य बल।`
आवाज डॉट ओआरजी पर दायर याचिका के अनुसार, `दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध सिर्फ तबाही और मौत लाता है। यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को तटस्थ और शांतिपूर्ण रहना था, लेकिन भारतीय सैन्य बलों के पाकिस्तान की हवाई सीमा में आने के बाद उसके समर्थन में उनका ट्वीट कुछ और दिखाता है। वे अब इस उपाधि के योग्य नहीं रहीं।`
टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर फिलहाल लगभग दो हजार हस्ताक्षर हो चुके हैं। यूनिसेफ ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।