वाराणसी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया। प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन के मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद्र जुगनाथ भी मौजूद थे। वही मंच पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह हैं।
15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। पीएम मोदी के आने के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट परिसर में कलाकारों ने नृत्य पेश किया। प्रधानमंत्री यहां से बड़ालालपुर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। जहां पर पीएम प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद्र जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री हस्तकला संकुल के नए कलेवर को काशी को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा वस्त्र मंत्रालय के एप को भी लांच करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की पुस्तक प्राचीन भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विमोचन भी उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे। इसके बाद भारत को जानिए क्विज के विजेताओं को पुरस्कार देंगे और स्टेडियम में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
15वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव और नेतृत्व के कारण भारत की प्रतिष्ठा बाहर के देशों में बढ़ी है और उससे आप लोगों का गौरव और सम्मान भी बढ़ा है।