नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि ये फिल्म 11 को रिलीज नहीं होगी।
साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनावों के बीच जितनी भी बायोपिक रिलीज हो रही हैं, उनके लिए एक कमेटी बनेगी। रिव्यू के बाद ही ऐसी फिल्म रिलीज होंगी। ऐसी बायोपिक फिल्में जिससे भी किसी पार्टी को फायदा हो सकता है, उस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।
विपक्ष लगातार फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहा था क्योंकि उसका कहना है इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है। फिल्म की रिलीज से एक पार्टी या व्यक्ति विशेष के प्रति मतदाता प्रभावित होंगे। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही सेंसर बोर्ड से इसे यू सर्टिफिकेट मिला है।
आपको बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये देखना चुनाव आयोग का काम है। इसके बाद आज चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर रोक लगा दी।
आपको बता दें कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं। इसमें बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, वहीदा रहमान, मनोज जोशी और बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।