नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए। राजस्थान में 26 अगस्त को राज्यसभा के लिए उप-चुनाव होने वाला था, लेकिन मनमोहन सिंह के विरोध में किसी अन्य नेता द्वारा नामांकन नहीं दाखिल किये जाने की वजह से उनका चुना जाना तय हो गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आज मनमोहन सिंह को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं। डॉ सिंह का चुनाव पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उनके विशाल ज्ञान और समृद्ध अनुभव से राजस्थान के लोगों को बहुत लाभ होगा।”
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, “राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को हार्दिक बधाई। आपके लंबे और बेदाग अनुभव से प्रदेश निश्चित ही लाभान्वित होगा। आज हम समस्त प्रदेशवासी आपको प्रतिनिधि के रूप में पाकर गौरवान्वित हैं।”
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहे मदनलाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। जिसके बाद इस सीट चुनाव कराना जरूरी हो गया। मनमोहन सिंह ने 13 अगस्त को नामांकन दाखिल किया था। सिंह 1991 से लेकर जून 2019 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। जिसके बाद से ही कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भेजने के इंतजार में थी। मनमोहन सिंह को 2004 में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया था और वह 10 साल तक इस पद पर रहे।