नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भ्रष्टाचार निरोधी एक अदालत ने समन जारी कर 19 जुलाई को पेश होने को कहा है। मरियम पर हाई-प्रोफाइल एवेनफिल्ड अपार्टमेंट मामले में कथित रूप से एक फर्जी सौदे के दस्तावेज जमा करने का आरोप है।
बता दें कि पनामा पेपर्स कांड में शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पिछले वर्ष एवेनफिल्ड अपार्टमेंट सहित तीन मामले दर्ज किए थे। यह मामला लंदन स्थित एवेनफिल्ड अपार्टमेंट के शरीफ परिवार के मलिकाना हक से जुड़ा हुआ है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, जज मोहम्मद बशीर ने नोटिस जारी कर 45 वर्षीय मरियम को 19 जुलाई से पहले अदालत में पेश होने को कहा है।
बता दें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में 24 दिसंबर, 2018 से सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं। उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी पाया गया है। पनामा पेपर्स मामले में शीर्ष अदालत के 28 जुलाई, 2017 के आदेश के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए गए थे। लाहौर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा था कि उनके पिता की पूरी न्यायिक प्रक्रिया ठीक नहीं रही। शरीफ और उनका परिवार इन आरोपों को खारिज करता रहा है और इन्हें महज राजनीतिक रूप से प्ररित बताता है।