सुकमा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम जिले के पेद्दाबयलु इलाके में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। घटनास्थल से दो हथियार में भी बरामद हुए हैं। इस दौरान एनकाउंटर में एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सीआरपीएफ के 198 बटालियन ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आपको बता दें बस्तर में लगातार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद नक्सली घबराए हुए हैं। दबाव में माओवादी सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं, इसी वजह से ये छत्तीसगढ़ से लगे दूसरे राज्यों की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। बस्तर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है।
माओवादियों ने भी माना है कि पुलिस के ऑपरेशन में बीते एक सालों में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। माओवादियों ने मारे गए अपने साथियों का एक लिस्ट भी तैयार किया था, जिसमें पुलिस ऑपरेशन के दौरान मारे गए नक्सलियों का ब्यौरा था।