नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक ही दिन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है. पटपड़गंज के बाद नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में आग लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग के कारण चारों ओर धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें :

दाऊद इब्राहिम का करीबी और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना में गिरफ्तार

आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण यहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया है. माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

यह भी पढ़ें :

छपाक : छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री

नोएडा से पहले दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता 16 तक न्यायिक रिमांड पर

 

Related Articles