नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खारिज किए मीटू मूवमेंट के तहत लगे आरोप, बोले- झूठे आरोप के चलते मेरे एक फैन की हुई थी मौत

मुंबई: पिछले साल देश में मीटू मूवमेंट ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी. कई लोगों ने इस पर खुलकर बोला. हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के मीटू मूवमेंट पर निशाना साधा है और कहा कि जिनके पास कोई काम नहीं होता, ऐसे ही लोग आंदोलन करते हैं और आरोप लगाते हैं. उन्होंने बताया कि उनपर लगे झूठे आरोपों की वजह से उनके एक फैन की मौत हो गई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हर कोई सोचता है कि वह प्रतिभाशाली है. यह इंडस्ट्री बहुत ही सुंदर है क्योंकि यह गैर-प्रतिभाशाली व्यक्ति को एक स्टार बनाता है. आपके अंदर कुछ असाधारण प्रतिभा की जरूरत है. जब काम नही होगा तो गालियां देंगे इंडस्ट्री को. जिन लोगों को काम नहीं होता, वो दुनिया भर के इल्ज़ाम लगाते हैं इंडस्ट्री पर. दुनियाभर के आंदोलन निकालते हैं फिर.’ इटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन पर लगाए आरोप के चलते उनके एक फैन की मौत हो गई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने कभी इसका अनुभव नहीं किया और यह सब बॉलीवुड में सुरक्षित जगह बनाने के लिए दूसरों को बदनाम करने की साजिशें होती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में झूठों आरोपों, मानसिक और शारीरिक शोषण और यहां तक की रेप के आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट बताया. सिर्फ महिलाए हीं नहीं बल्कि जो इंडस्ट्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है, वो इस तरह की हरकतें करना लगता है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये बयान उनकी पत्नी की वजह से दिया होगा, क्योंकि उनकी पत्नी आलिया ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर रखी है और उनसे तलाक लेने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है.  आलिया सिद्दीकी ने उनपर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कहा है कि महिलाओं से बदतमीजी करने का उनकी हिस्ट्री रही है.

Related Articles