कोरोना वायरस : जाने क्या है आज राज्यवार स्थिति
नई दिल्ली(एजेंसी) :देश में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसी के साथ मरने वालों की तादद भी लगातार बढ़ रही है. देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है. इस समय भारत में 2100 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. हालांकि 171 लोग इस महामारी के प्रकोप से उबरकर ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें :-
Lockdown को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, बाधा डालने वालों को हो सकती है दो साल की जेल
देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद महाराष्ट्र में है और यहां 338 मरीज कोविड-19 महामारी की जद में आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 13 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और 42 मरीज ठीक हो चुके हैं. जहां महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं वहीं देश के 29 राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की खबर आ चुकी है.
यह भी पढ़ें :-
जम्मू-कश्मीर: Covid-19 से लड़ाई को मास्क और गाउन बना कर फ्री में बांट रही हैं महिलाएं
महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरे नंबर पर है और यहां कोरोना वायरस के 265 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. तमिलनाडु में 234 मामले कोरोना वायरस के हैं और देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 152 पॉजिटिव मामले हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 113 कोरोना वायरस के मरीज हैं. कर्नाटक में 110 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं राजस्थान में 108 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें :-
नवरात्रि के आखिरी दिन पूजी जाती हैं मां सिद्धिदात्री, भगवान शिव भी करते हैं इनकी उपासना
मध्य प्रदेश में 99 मामले, तेलंगाना में 96 मामले और आंध्र प्रदेश में 86 मामले हैं. वहीं गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 82 मामले सामने आ चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के 62 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जो कि 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. राज्य की सरकारें लगातार इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें :-
Comments are closed.