नई दिल्ली (एजेंसी)। चांदनी चौक इलाके में स्थित हौज काजी दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, हालांकि सुबह कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया और पूरे मामलेे पर रिपोर्ट मांगी।
वहीं, मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्ननर अमूल्य पटनायक ने कहा- मैंने हालात के बाबत उन्हें अवगत कराया है। यहां पर हालात सामान्य है और हमने इस विवाद में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाया था। उन्हें इस घटना पर फटकार लगाई गई थी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था लेकर चर्चा भी की। वहीं, इससे पहले इस मामले में एक और शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बुधवार सुबह मंदिर में लोंगो ने पूजा-अर्चना भी की, लेकिन यहां पर तनाव का माहौल पूर्व की तरह बरकरार है।
रविवार की रात हौज काजी के लाल कुआं इलाके में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में मारपीट के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। वहीं सोशल मीडिया पर उन्मादी हिंसा की अफवाह फैलने के बाद एक संप्रदाय के लोग भड़क गए थे। बाद में उन्होंने हौज काजी थाने में प्रदशर्न के बाद लाल कुआं स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की थी। कई घरों को भी निशाना बनाया गया। जिसके बाद सोमवार को भी क्षेत्र में तनाव था।
मंगलवार को स्थिति में पहले से कुछ नरमी तो आई, लेकिन तनाव बरकरार रहा। एहतियात के तौर पर चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, हौजकाजी, लालकुआं नई सड़क, बल्लीमारान व आसपास के इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। लेकिन शरारती तत्वों की नारेबाजी और हंगामे के कारण ज्यादातर कारोबारियों ने मंगलवार को भी दुकानें नहीं खोलीं।
पुलिस के मुताबिक हौज काजी इलाके में रविवार रात से ही पुलिस को बवाल की सूचना मिलनी शुरू हो गई थी। रविवार को घटना के बाद 87 पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी। जबकि सोमवार को भी 177 लोगों ने पुलिस को फोन कर हंगामे की सूचना दी थी।