दिल्ली: वीरेंद्र सेहवाग की पत्नी आरती के साथ धोखाधड़ी, नाम और दस्तखत का गलत इस्तेमाल कर पार्टनर ने लिया 4.5 करोड़ का लोन

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरती सहवाग ने दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। आरती सहवाग के आरोप के मुताबिक उनके नाम और दस्तखत का गलत इस्तेमाल करके साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन लिया गया है।

आरती सहवाग के आरोप के मुताबिक उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में रोहित कक्कड़ नाम के शख्स के साथ पार्टनरशिप की। इसके बाद रोहित कक्कड़ और उसके कुछ करीबियों ने आरती सहवाग की जानकारी के बिना एक दूसरी बिल्डर फर्म से संपर्क किया। इन लोगों ने उस फर्म को बताया कि आरती और वीरेंद्र सहवाग इनके साथ जुड़े हैं।

आरोप के मुताबिक नाम और दस्तखत का गलत इस्तेमाल उस फर्म से साढ़े चार करोड़ का लोन ले लिया गया। आरती सहवाग का कहना है कि जब वो रोहित कक्कड़ की फर्म में पार्टनर बनी थीं तब उन्होंने तय किया था बिना उनकी इजाजत के कोई काम नहीं होगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 में केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles