नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की है. दरअसल, चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर अलका लांबा और आप कार्यकर्ता के बीच नोकझोक हुई. इस दौरान अलका लांबा ने आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे के बारे में टिप्पणी की.
इससे नाराज होकर अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की, हालांकि उसे लगा नहीं. इसके बाद कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. पुलिस ने बीच बचाव किया. इस घटना के बाद अलका लांबा ने कहा कि आप कार्यकर्ता ने मेरे बेटे के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था.
अलका लांबा ने इस झड़प के बाद आज तक से बातचीत भी की. अलका लांबा ने कहा कि कार्यकर्ता ने उनके बेटे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कार्यकर्ता की बात को पुलिस ने भी सुना था. इस झड़प के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि वे चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगे.
अलका लांबा आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक की विधायक रह चुकी हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अनबन होने की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.
Comments are closed.