दिल्ली विधानसभा चुनाव : 35 लाख घरों तक पहुंचेगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) आज से डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसी अभियान के तहत आज मालवंकर ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक टाउनहॉल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. इस टाउनहॉल मीटिंग को दिल्ली (New Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) और पार्टी के अन्य नेता संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों से बातचीत करेंगे, सवाल लेंगे और अपनी सरकार की पांच साल की 10 बड़ी उपलब्धियां बताते हुए रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ की दो बालिकाओं कांति और भामेश्वरी को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

इसी तरह की सात टाउनहॉल मीटिंग आयोजित की जाएगी. 27 दिसंबर, 30 दिसंबर, 3 जनवरी, 4 जनवरी, 5 जनवरी और 7 जनवरी को यह टाउनहॉल मीटिंग होंगी. डोर टू डोर कैंपेन के जरिए पार्टी 35 लाख घरों में अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और वालिंटियर ये रिपोर्ट कार्ड लेकर घर घर तक जाएंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अभियान भी शुरू कर दिया है.

छग : राहुल गांधी करेंगे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज

Related Articles