चंडीगढ़ (एजेंसी)। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दिग्विजय चौटाला ने सिंगर डांसर सपना चौधरी पर एक विवादित बयान दिया था, जिस वजह से वे अब मुश्किल में फंस गए हैं। मामले में महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को नोटिस जारी कर दिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिग्विजय चौटाला ने महिला का अपमान किया है और ऐसा करने का उन्हें कोई हक नहीं। इसलिए उन्हें नोटिस भेजकर तीन दिन का समय दिया गया, ताकि वे स्पष्टीकरण दें।
यदि दिग्विजय चौटाला जवाब नहीं देते है तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि इस तरह का बयान देकर दिग्विजय चौटाला ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है।
बता दें कि दिग्विजय चौटाला ने सपना चौधरी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सपना चौधरी अब ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलाएगी। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हुई थी।
गौरतलब है कि डांसर सपना चौधरी को लेकर पहले भी भाजपा व कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेता विवादित बयान दे चुके हैं। उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। कई बार विवाद हुए, लेकिन नेताओं की जुबान फिसल ही जाती है।
वहीं महिला आयोग द्वारा मामले में की गई कार्रवाई व भूमिका पर उठे सवाल पर प्रीति भारद्वाज ने कहा कि कोई भी राजनेता या आम व्यक्ति अगर किसी भी महिला व उसके काम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी।