नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा से सोमवार को भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि उन्होंने गुप्ता परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए कभी भी कोई कानून नहीं तोड़ा। जूमा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कारोबारी मित्रों को सत्ता में रहते हुए मदद पहुंचाई है, जिनमें भारतीय मूल के कारोबारी गुप्ता परिवार का नाम सबसे आगे है। जूमा ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रश्नों के जवाब में कहा, मैंने उनके (गुप्ता परिवार) लिए कभी कानून नहीं तोड़ा और न कभी उन्हें फायदा पहुंचाने की कोशिश की। गुप्ता परिवार से मेरी सिर्फ पारिवारिक नजदीकी ही है।
उन्होंने यह आरोप राजनीति से प्रेरित बताए। उनके वकील ने जांचकर्ताओं को कहा कि उन पर लगे आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। जूमा अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ 15 से 20 जुलाई के बीच साक्ष्य देंगे।
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप के बाद जूमा की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने फरवरी 2018 में उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था। उन पर आरोप है कि नौ साल तक सत्ता में रहने के दौरान उनके कारोबारी मित्रों ने देश के संसाधनों का दुरुपयोग किया और सरकारी नियुक्तियों में भी हस्तक्षेप किया।