नई दिल्ली (एजेंसी)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है। ट्विटर पर कहा गया है कि अमला घरेलू क्रिकेट और मांजी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे।
36 साल के अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अमला ने 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए जिसमें उन्होंने 41 अर्द्धशतक और 28 शतक जमाया है। टेस्ट क्रिकेट में अमला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 311 रन का है।
टेस्ट के अलावा अमला वनडे में 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए हैं। वनडे में अमला ने 39 अर्द्धशतक और 27 शतक लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में अमला की सबसे बेहतरीन पारी 159 रनों की है।
वहीं टी-20 फॉर्मेट में अमला के नाम 33.60 की औसत से 1277 रन दर्ज है। अमला की टी-20 में सबसे बड़ी पारी नाबाद 97 रनों की है।
अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस साल फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
इसके अलावा उन्होंने 2008 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने इस साल जनवरी में चेस्टर ली स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।