नई दिल्ली(एजेंसी): अमेरिकी चुनाव से पहले ग्लोबल मार्केट की अनिश्चिचतताओं के बीच इंडियन मार्केट में मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों में मार्केट दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड में 0.22 फीसदी गिरावट आई और यह 50,953 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर गिर कर 61,942 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत में थोड़ा ही चेंज दिखा और यह 1,892.51 डॉलर प्रति औंस बिका.
सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 52670 रुपये प्रति दस ग्राम रही. वहीं पिछले शुक्रवार को यह 51,940 रुपये प्रति दस ग्राम थी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम दबाव में हैं. इसके साथ ही अमेरिकी राहत पैकेज को लेकर भी कोई स्पष्ट रवैया नहीं दिख रहा है. ऐसे में गोल्ड और सिल्वर में लगातार दबाव बना हुआ है.
दुनिया के सबसे बडे गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.14 फीसदी घट कर 1,255 टन पर पहुंच गई है. शुक्रवार को यह 1,257.67 टन थी. वही सिल्वर के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह गिर कर 23.97 प्रति औंस पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 1867.30 डॉलर प्रति औंस पर रहे. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.1 फीसदी गिर कर 1,866.2 डॉलर प्रति औंस पर चली गई. इस बीच, कोरोना की वजह से जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी घट कर 86.6 टन रह गई.