नई दिल्ली(एजेंसी): अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर सतर्क कदमों की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में कीमतों का सपाट ट्रेंड दिखा. लिहाजा, घरेलू मार्केट में सोने में हल्की बढ़त दिखी तो चांदी की दाम में गिरावट आई. एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.15 फीसदी यानी 74 रुपये बढ़ कर 50,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.10 फीसदी यानी 64 रुपये घट कर 62,551 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
अहमदाबाद में शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत थी 51,149 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50842 रुपये प्रति दस ग्राम. बृहस्पतिवार को दिल्ली-मार्केट में गोल्ड की कीमत 95 रुपये घट कर 51,405 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी की कीमत में गिरावट 504 रुपये रही और यह 63,425 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
ग्लोबल मार्केट में मजबूत डॉलर की वजह से गोल्ड की कीमत गिर गई. दरअसल निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए राहत पैकेज पर भी संसद के स्पष्ट रुख का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही निवेशक इसके मद्देनजर कोई धारणा बनाएंगे. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 1902.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर में थोड़ा चेंज दिखा और यह 1,904.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.1 फीसदी घट कर 40.8 मिलयन औंस पर पहुंच गई. इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.8 फीसदी घट कर 24.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.