श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुनीर खान ने बुधवार को कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्रीनगर जिले और अन्य जिलों के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय स्तर पर कुछ घटनाएं हुई थीं लेकिन इनमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब कानून और व्यवस्था को लेकर कोई नई स्थिति उत्पन्न होती है, तो पड़ोसी राज्यों सहित विपक्षी पार्टियां प्रोपेगेंडा फैलाती हैं। जिनका मुख्य मकसद माहौल खराब करना होता है। वायरल हो रहे कुछ वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि यह 2016 और 2010 के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं, यह उन्हीं लोगों के प्रोपोगेंडा का हिस्सा है। हम इन प्रयासों को विफल करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।