छत्तीसगढ़ : होटल और रेस्टोरेंट के बार अब 19 अगस्त तक बंद, आदेश जारी

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में तेजी से हो रहे इजाफा को देखते हुए प्रदेश शासन ने बार 10 से 19 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है. आबकारी विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान बार रूम, स्टॉक रूम तथा मदिरा संग्रहण स्थल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:

सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, करवाया कराटे चैंपियन का इलाज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ने ये फैसला किया हैं. वाणिज्यिक कर (आबकारी)विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अब जिलों में भी सभी रेस्टोरेंट और होटलों को निर्देश जारी किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें:

साप्ताहिक राशिफल : मिथुन, कन्या, तुला, और कुंभ राशि के जातक सावधानी बरतें

उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश में अनलॉक को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसमे होटल और रेस्टोरेंट को भी खोला जा सकेगा, लेकिन होटल व रेस्टोरेंट में बैठकर खाने के लिए रात 9 बजे तक और पार्सल के लिए 10 बजे तक का ही वक्त निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

जानिए Jio-Airtel-Vodafone में 2 GB डेटा के साथ कौनसी कंपनी दे रही बेस्ट प्लान

Related Articles