रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी सारे रिकार्ड टूट गए. आज देर रात्रि तक प्रदेश में 1438 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रायपुर में भी आज 493 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 11136 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज देर रात्रि जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
कांग्रेस का भाजपा से निवेदन नेता प्रतिपक्ष बना दो !
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आज देर रात्रि के दुसरे बुलेटिन में आज गुरूवार देर रात्रि तक कुल 1438 नए जिसमे पूर्व में जारी 1108 मरीज शामिल हैं. इसके बाद देर रात्रि 330 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 113, दुर्ग से 75, बेमेतरा से 38, रायगढ़ से 24, जांजगीर-चांपा से 23, बस्तर से 20, कोरबा से 18, कबीरधाम, बिलासपुर से 4-4, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही से 3, महासमुंद, बीजापुर से 2-2, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाडा से 1-1 और मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :
विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा विवाद पर 1962 के बाद सबसे खराब हालात
Today 330 new #COVID19 cases reported, total positive cases today is 1,438.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/xGbjXBDBJz
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 27, 2020