रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दो लाइन का हस्तलिखित इस्तीफा उन्होने पंजीयक को भेजा है। परमार भाजपा के मीडिया प्रभारी रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि अपने और महासंघ के खिलाफ दुष्प्रचार से व्यथित होकर वे पद छोड़ रहें है।
यह भी पढ़ें :
अपराधियों को निपटाने के लिए एनकाउंटर का सहारा न ले यूपी पुलिस, दो महीने में न्यायिक आयोग रिपोर्ट दे
रसिक परमार ने कहा कि विगत कुछ समय से छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ में घाटे की खबरें लगातार प्रकाशित प्रसारित होती आ रही हैं। इसके बाद भी मेरे खिलाफ सुनियोजित कुप्रचार चल रहा था। जिसके कारण मुझे अपने दायित्व निभाने में काफी तकलीफ आ रही थी। जिसके चलते उन्हें त्यागपत्र देने का फैसला लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें :
अरमान मलिक की सोलो एल्बम 18 साल की उम्र में आ गई थी , जानें अनसुनी बातें
हालांकि अभी जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। परमार एक समय मीडिया में रहे उसके बाद भाजपा से जुड़े रहे और लगातार दस साल तक इस पद पर काबिज थे। कांग्रेस शासन आने के बाद भी वे अभी तक इस पद पर बरकरार रहे।
यह भी पढ़ें :