छग: एयरपोर्ट का फायर सिस्टम हुआ ऑटोमेटेड, अलार्म बजते ही मिनटों में पहुंच जाएगी टीम

रायपुर (एजेंसी)। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए टर्मिलन बिल्डिंग में भी फायर सिस्टम अब ऑटोमेटेड मोड पर चलेगा। मतलब आग लगने का अलार्म बजने के कुछ मिनटों में ही फायर फाइटिंग की पूरी टीम मौके पर पहुंच जाएगी।

दरअसल एयरपोर्ट पर फायर फाइटिंग टीम ओल्ड बिल्डिंग से मैनुअल मोड से संचालित हो रही थी। नए बिल्डिंग के बनने के बाद पहली बार अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नए टर्मिनल स्वामी विवेकानंद विमानतल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के नाम का इशू किया गया है।

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में फायर फाइटिंग सिस्टम पहले से एडवांस है, लेकिन अब ऑटोमेटेड मोड में होने से इसके रिस्पांस टाइम में कमी आएगी। साथ ही यात्री पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *