शाहजहांपुर (एजेंसी)। एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा से रेप व यौन शोषण के मामले पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद जेल में बंद हैं। उधर चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मामले में भी एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी ने पीड़ित छात्रा को मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एसआईटी ने एक गाड़ी में पीड़ित छात्रा को लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान पीड़िता के पिता व भाई भी मौजूद हैं। इससे पहले एसआईटी ने मामले में गिरफ्तार दो आरोपी विक्रम और सचिन को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी दोनों को राजस्थान ले जाने की तैयारी में है।
पता चला है कि एसआईटी दोनों से राजस्थान में फेंके गए मोबाइल को लेकर भी पूछताछ करेगी। बता दें एसआईटी रंगदारी के मामले में संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल भेज चुकी है। थाना कोतवाली क्षेत्र में चिन्मयानंद के वकील ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया था।
यौन शोषण और रंगदारी मामले की जांच कर रही एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा के मुताबिक इस चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़ित छात्रा की भी संलिप्तता मिली है। साक्ष्य मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने सोमवार को गिरफ़्तारी पर रोक लगाने को लेकर अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए निचली अदालत में अर्जी लगाने को कहा है।