चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ी, कोर्ट ने 30 अगस्त तक सीबीआई रिमांड बढ़ाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। ईडी के हाथों गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से फरियाद की थी लेकिन कोर्ट ने कह दिया कि अब गिरफ्तारी हो गई है तो सुनवाई का मतलब नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम के वकील सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने मौलिक अधिकारों की दुहाई दी।

कोर्ट ने कहा कि पी. चिदंबरम द्वारा सीबीआई हिरासत के खिलाफ दायर याचिका पर अभी सुनवाई नहीं होगी, क्योंकि ये मामला अभी तक लिस्ट नहीं हो पाया है। साथ ही कोर्ट ने आगे कहा कि वह उचित कोर्ट में बेल के लिए याचिका दाखिल करें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले पी चिदंबरम की उस याचिका को सुनने से भी मना कर दिया जिसमें अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई थी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को फिर झटका लगा है चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने 30 अगस्त तक की रिमांड पर भेज दिया है 48 घंटे में चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट होगा। इससे पहले आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत भी मिली थी। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम चिदंबरम को गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर आज अंतरिम रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई होगी।

चिदंबरम को 30 अगस्त तक रिमांड पर भेजे जाने से पहले आज कपिल सिब्बल ने पी चिदंबरम के पक्ष में कोर्ट में कहा कि अगर कोर्ट की प्रक्रिया का सम्मान नहीं तो चिदंबरम को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। 4 दिनों के दौरान सीबीआई ने क्या किया? आमने सामने की पूछताछ को लेकर भी कपिल सिब्बल ने सवाल उठाया और कहा कि आपके पास कोई दस्तावेज है दिखाने के लिए? कुछ है तो कोर्ट को दिखाइए और अगर पैसे से जुड़ा कुछ है तो कोर्ट को दिखाइए।

चिदंबरम को 30 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है और उनकी सीबीआई रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। सीबीआई ने 5 दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी जिसके बदले 4 दिन की सीबीआई रिमांड बढ़ाई गई है।

Related Articles