गुरुग्राम: 8वीं मंज़िल से फेके जाने पर 2 कुत्ते के बच्चों की मौत, इराकी नागरिक गिरफ़्तार

गुरुग्राम (एजेंसी)। गुरुग्राम पुलिस ने यहां एमराल्ड इस्टेट में आठवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कुत्ते के दो बच्चों को फेंककर उन्हें मार डालने के आरोप में इराक के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को उम्मीद फॉर एनिमल फाउंडेशन के संस्थापक ने गुड़गांव पुलिस के नियंत्रण कक्ष में घटना की सूचना दी।

आरोपी की पहचान इराक निवासी 31 साल के सैफ अज़हर अब्दुल हुसैन के तौर पर हुई है। सैफ अजहर हुसैन बाहरी देशों के मरीजों के लिए एजेंट के तौर पर काम करता है और वह भारत में उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट में मदद किया करता है।

गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

यह पूरी घटना यहां पर रहने वालीं दो महिलाओं के सामने घटीं। उनके मुताबिक, 10 जून की सुबह सोसायटी में मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने देखा कि 8वें फ्लोर से एक पिल्ला फेंका गया और कुछ ही देर में दूसरे पिल्ले को भी फेंक दिया। नीचें फेंके जाने के बाद दोनों पिल्लों की मौत हो गई।

Related Articles