कोहली की गाड़ी धूल रही थी पीने के पानी से, निगम ने काटा चालान

नई दिल्ली (एजेंसी)। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कार का चालान कटा है। बताया जा रहा है कि विराट की लग्जरी कारों को पीने के पानी से धोया जा रहा था। तभी गुरुग्राम निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोहली की कार का 500 रुपये का चालान काट दिया।

दरअसल, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में विराट कोहली का बंगला है। यहां उनके घर में 2 एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं, जिसकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी इस्तेमाल होता है। इस बात की शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की है।

अधिकारियों का कहना है कि साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है। जिस वजह से यहां जल संकट गहराता जा रहा है। पानी की किल्लत के कारण लोग परेशान हैं।

गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि अधिकारी जब जांच के लिए निकले तो उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली के घर के बाहर उनका निजी सहायक दीपक गाड़ी धोते हुए मिला।

इस दौरान निगम के अधिकारियों ने उसकी फोटो भी खींच ली और उसका 500 रुपए का चालान भी काट दिया। दीपक नें 500 रुपये उसी वक्त अदा कर दिए।

यशपाल यादव ने आगे बताया कि विराट कोहली ही नहीं हमने कई कार मालिकों के चालान काटे हैं, जो कार धोने के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहे थे।

निगम कमिश्नर का कहना है कि पानी की बर्बादी को कतई सहन नही किया जाएगा और जो भी पानी की बर्बादी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles