तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा अर्चना की। वे पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में नजर आए और उन्होंने तुलाभरम भी किया। केरल के रीति-रिवाजों के मुताबिक तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत तराजू के एक पलड़े में व्यक्ति को बैठाया जाता है और दूसरे पलड़े में किसी वस्तु को रखा जाता है। पीएम मोदी को कमल के फूलों से तौला गया। गुरुवायूर मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है। पीएम मोदी ने कृष्ण की पूजा के बाद डिजिटल पेमेंट से मंदिर में 39,421 रुपये दान किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार केरल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी देर रात कोच्चि पहुंचे थे। नौसैन्य हवाईअड्डे पर केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री आज बीजेपी की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित करेंगे। लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह मोदी की पहली जनसभा होगी। जनसभा के बाद पीएम मोदी केरल से ही मालदीव के लिए रवाना होंगे। वहां से श्रीलंका जाएंगे, फिर वे रविवार शाम को तिरुपति के निकट रेनीगुंटा हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।