नई दिल्ली (एजेंसी)। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सितंबर का महीना भी बिक्री के बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। सितंबर में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 33.4 फीसदी घटकर 1.31 लाख यूनिट रही है।
सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में पैसेंजर कारों के साथ-साथ टू-व्हीलर्स और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक 2-व्हीलर की बिक्री सालाना आधार पर 22.09 फीसदी घटकर 16.6 लाख यूनिट रही है। जबकि घरेलू पैसेंजर वाहनों की सालाना बिक्री 23.7 फीसदी घटकर 2.23 लाख यूनिट रही है। इसके अलावा कमर्शियल वाहनों की सालाना बिक्री 39.1 फीसदी घटकर 58,419 यूनिट रही है।