ऋषि कपूर और इरफान खान की याद में कलर्स टीवी करेगा वर्चुअल म्यूजिकल कंसर्ट, जानें कब देख सकेंगे आप

नई दिल्ली(एजेंसी): कलर्स टीवी दिवंगत ऋषि कपूर और इरफान खान की याद में वर्चुअल म्यूजिकल कंसर्ट करने जा रहा है. 10 मई को दोपहर 12 बजे प्रसारित होने जा रहे कंसर्ट का नाम रखा गया है दर्द-ए-दिल. 5 बजे शाम में फिर दोबारा कंसर्ट को दिखाया जाएगा. इसमें कई नामी गिरामी हस्तियां दोनों दिवंगतों को याद करती हुई नजर आएंगी.

इरफान खान और ऋषि की मौत पर फिल्म और मनोरंजन जगत सदमे में है. दोनों दिवगतों को श्रद्धांजिल देने का सिलसिला जारी है. इस बीच कलर्स टीवी 10 मई को उनकी याद में म्यूजिकल कंसर्ट करने जा रहा है. दिन के 12 बजे और शाम के 5 बजे दिखाया जानेवाले वर्चुअल कंसर्ट का नाम दिया गया है दर्द-ए-दिल. कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दर्द-ए-दिल कंसर्ट की झलकी पेश की है. जिसमें हिना खान दीवाना फिल्म का गाया हुआ गाना गाकर उनको याद कर रही हैं.

शो से जुड़े एक शख्स ने बताया, “लॉकडाउन के कारण दोनों दिवंगतों को सम्मान नहीं दिया जा सका था. ये कंसर्ट उनकी विरासत को याद करने के लिए आयोजित किया गया है.”

उन्होंने बताया कि म्यूजिक दिलों को जोड़ने का एक माध्यम है इसलिइ उन्हें उम्मीद है कि उनके फैंस शो के माध्यम से उन्हें सम्मान दे सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कार्यक्रम की सभी शूटिंग कलाकारों ने अपने-अपने घरों में रहते की है. कंसर्ट में हिना खान, भारती सिंह, मनीष पॉल, गायक सुखविंद सिंह, आदित्य नारायण, अबू मलिक राइजिंग स्टार के प्रतिभागी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. शो से जुड़ने पर कॉमेडी स्टार भारती सिंह का करना है कि ये श्रद्धांजलि एक अच्छा मौका है हम सबके लिए जिससे उन दोनों दिवंगत हस्तियों को सम्मान दिया जा सके.

Related Articles