उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को दिल्ली एम्स शिफ्ट करने का दिया आदेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है। फिलहाल वह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में दाखिल है।

उन्नाव पीड़िता और उनके वकील का मेडिकल बुलेटिन भी जारी हो गया है। इसमें कहा गया है कि दोनों की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है। पीड़िता की हालत में सुधार आया है। वकील बिना वेंटिलेटर सपोर्ट के सांस ले रहे हैं लेकिन कोमा में हैं।

वहीं उन्नाव दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी और भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने पीड़िता से रायबरेली में हुए हादसे मामले में रविवार को विधायक सेंगर और अन्य आरोपियों के लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर व बांदा में 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। जांच एजेंसी ने सेंगर के कुछ रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली।

टीम ने सेंगर के लखनऊ में बहुखंडी स्थित सरकारी आवास के अलावा इंदिरानगर स्थित निजी आवास और गोमतीनगर में रहने वाले सेंगर के एक रिश्तेदार के यहां छापा मारकर तलाशी ली। कुछ अहम दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गई।

उन्नाव में सेंगर के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरों का रुख शनिवार को पीड़िता के घर की ओर था। सीबीआई जांच करने पहुंची तो उसने विधायक के घर से सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कब्जे में ली।

Related Articles