अमेज़न को रिकॉर्ड मुनाफ़ा, अब प्राइम मेंबर्स को एक दिन में डिलीवरी का एलान

नई दिल्ली (एजेंसी)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को मार्च तिमाही में 25200 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 120 फीसदी ज्यादा है। अब अमेजन ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए एक बड़ा एलान किया है। अमेजन के प्राइम मेंबर्स को अब सिर्फ एक ही दिन में डिलीवरी मिल जाएगी। इससे पहले कंपनी ग्राहकों को दो दिन में डिलीवरी देती थी।

अमेजन द्वारा डिलीवरी के इस एलान के बाद ही गुरुवार को कंपनी के शेयर में दो फीसदी का इजाफा हुआ। डिलीवरी के लिए दूसरी तिमाही में अमेजन ने 800 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है। इससे अमेजन के प्रतिद्वंद्वियों की, खास तौर से वॉलमार्ट की मुश्किलें बढ़ेंगी।

हालांकि अभी कंपनी की ओर से ये जानकारी नहीं दी गई है कि प्राइम मेंबर्स को ये खास सुविधा कब तक मिलेगी, लेकिन अमेजन के एक अधिकारी का कहना है कि वो बहुत जल्द इस सेवा का आरंभ करेंगे। फिलहाल कंपनी के 20 से 25 फीसदी प्रोडक्ट्स को दो घंटों के भीतर या उनके ऑर्डर वाले दिन ही उन्हें डिलीवर कर दिया जाता है।

जनवरी-मार्च तिमाही में अमेजन को 3.6 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है। अमेजन की सेल्स ग्रोथ में आई कमी के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। ये वृद्धि क्लाउड और थर्ड पार्टी सेलर सर्विसेज के मुनाफे बढ़ने से आई है।

Related Articles