छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज कुल 6015 नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 28797 एक्टिव केस, 7 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर आज भी जारी हैं. प्रदेश में लगातार बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. आज भी प्रदेश मे कुल 6015 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 4636 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 28797 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज भी रायपुर जिले के आंकड़े डराने वाले हैं. जिले में आज 2023 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. और एक मरीज की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें :

ट्रेन हादसा 3 की मौत, बीकानेर एक्सप्रेस हुई बेपटरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 6015 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 2020, दुर्ग से 673, राजनांदगांव से 246, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 454, कोरबा से 520, जांजगीर-चांपा से 281, सरगुजा 194, कोरिया 137, जशपुर से 226 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

कोवाक्सिन से कोरोना का ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट निष्क्रिय : भारत बायोटेक

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 4636 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 7 मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

LPG Gas Cylinder : अब एक क्लिक पर भी हो सकती हैं बुकिंग, जाने कैसे ?

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस लाख से अधिक 1044075 हो चुकी हैं. 1001644 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 28797 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 63221 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :

WhatsApp से कैसे भेजे बड़ी विडियो फाइल, जाने क्या हैं ट्रिक

<

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password