शेयर बाजार मे आज भी तेजी का रुख कायम
मुंबई (एजेंसी). शेयर बाजर (Share Market) : दिग्गज आईटी कंपनियों के तिमाही परिणाम से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. निफ्टी में शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. घरेलू सूचकांकों को मजबूत एशियाई बाजार से भी सपोर्ट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : मिथुन, सिंह, तुला राशि वालों को विजयश्री, लाभ, वृषभ, धनु, मीन राशि वाले सावधान रहें
शेयर बाजर (Share Market) में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 60,950 अंक के आस-पास रहा. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.50 फीसदी से अधिक चढ़कर 18,150 अंक के पार रहा. आज दिन में TCS, Infosys और Wipro जैसी दिग्गज घरेलू आईटी कंपनियों के परिणाम जारी होने वाले हैं. बाजार के जानकार तीनों कंपनियों से ठोस रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. अगर इनके रिजल्ट अनुमान के हिसाब से रहे तो बाजार को सपोर्ट मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :
आयकर रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ी, पढ़ें पूरी जानकारी
शेयर बाजर (Share Market) में इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स में 221.26 अंक (0.37 फीसदी) की तेजी रही और यह 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 52.45 अंक (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स 650.98 अंक (1.09 फीसदी) चढ़कर 60,395.63 अंक पर और निफ्टी 190.60 अंक (1.07 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर रहा था.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रान की दस्तक के साथ, आज 5151 नए संक्रमित
